वो भटकती बारिश की बूँद ने पत्तो को फिर हरा कर दिया ..
यूँही मुश्कराहट भरे आंसुओ की एक बूँद तो दे दे.....!!
मैं नहीं हूँ लालची तुझे हर वक़्त पाने का
वो पल जिसमे तू मेरी है वो कीमती पल तो दे दे.....!!
मेरी खामोशियो ने कोहराम मचा दिया होगा तेरे दिल में .
उन धडकनों को थोडा आराम तो दे दे.......!!
आवारा लहरे किनारों संग कई रिश्ते बना कर चली गयी
किनारे अब भी ताक में है इस रिश्ते का कोई नाम तो दे दे ....!!
No comments:
Post a Comment