Thursday, December 8, 2011

some happy moment..

मंजिले आसां हो गयी उनके आने के बाद
अब तो जिन्दगी खिल गयी तेरा प्यार पाने के बाद
हर लम्हा फ़ना कर दिया है उनके लिए
किनारा मिल ही गया कश्ती को तूफां जाने के बाद
मेरी जिन्दगी मैं अपना प्यार ले कर वो इस तरह आये
जैसे पूनम का चाँद खिलता है अमावस के जाने के बाद
अब तो हक़ से कहेंगे वो हमारे ही हैं ,
घरोंदा बना ही लिया आखिर सारे तिनको को सजाने के बाद
इक फूल है इस बाग मैं अनोखा सा कहीं
सारे तो सही पर वो न मुरझाया शाम आने के बाद
मंजिले आसां.............
ABHAY JAIN

1 comment:

  1. बहुत ही खूबसूरती से जिन्दगी को शब्दों में ढाला है आपने.....

    ReplyDelete